पुलिस को मिली कामयाबी तस्करों के कब्जे से गांजे की बड़ी बरामदगी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 18, 2020

पुलिस को मिली कामयाबी तस्करों के कब्जे से गांजे की बड़ी बरामदगी

चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान nh2 कटरिया पुल के पास से एक बस से सोनभद्र से वाराणसी की ओर जा रहे दो व्यक्तियों के पिट्ठू बैग को संदेह के आधार पर चेक किया तो बैगों में 16 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों नाम पिंटू साहनी निवासी पियरोपुर थाना मुबारकपुर 

आजमगढ़ व इसी गांव के निवासी शनि साहनी बताया।दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाने के बाद पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 229/2020धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर संतोष सिंह के द्वारा गठित की गई टीम ने यह कामयाबी पाई है।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव, उप निरीक्षक दीपक कुमार, हेड कांस्टेबल विवेकानंद सिंह,कांस्टेबल शिव प्रकाश, चालक कांस्टेबल धर्मेंद्र, हेड कांस्टेबल आनंद कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रमोद सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार यादव,कांस्टेबल आनंद कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार सरोज, कांस्टेबल अमृतांशु मिश्रा व कांस्टेबल नीरज मिश्रा शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad