एसआई प्रशांत कुमार सिंह और उनकी टीम ने मजिदहां पुल से दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 24, 2020

एसआई प्रशांत कुमार सिंह और उनकी टीम ने मजिदहां पुल से दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार


रिपोर्ट-राकेश यादव रौशन

चंदौली एसपी चंदौली हेमन्त कुटियाल के निर्देश पर वाहन चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज बलुआ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। एसआई प्रशांत कुमार सिंह और उनकी टीम ने मजिदहां पुल के पास से दो वाहन चोरों को गिरफ़्तार कर उनके पास से दो मोटर साइकिलें बरामद की।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार मारूफपुर चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि दो वाहन चोर सैदपुर घाट से चहनियां की तरफ जा रहे हैं। जिस पर तुरन्त एक्शन लेते हुए चौकी प्रभारी ने मजिदहां पुल पर बैरिकेटिंग कर दोनों चोरों को गिरफ़्तार कर लिया।  पकड़े गए दोनों वाहन चोर बलुआ थाना क्षेत्र के ही हैं, जिनके नाम क्रमशः आकाश कुमार उर्फ विशाल पुत्र बब्बन राम निवासी महुवर कलां और सौरभ कुमार सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह उर्फ चेखुरी निवासी विशेश्वरपुर मटीयरा हैं। दोनों के पास से हीरो हौंडा मोटर सायकिल नम्बर यूपी 65 एके 1052 और  हीरो स्प्लेंडर यूपी 67 एम 15591 बरामद हुईं। अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान पता चला कि वे गाड़ियों की चोरी कर उसे बिहार ले जाकर बेच देते हैं और प्राप्त रुपये अपनी शान शौकत पर खर्च करते हैं। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ. सं.  140/2020 धारा 411/414 भा. द. वि. के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में पुलिस जुट गई है। 

   गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई प्रशांत कुमार सिंह, हे.का. पंकज यादव, है.का. अतुल सिंह, का. मोहित शर्मा मुख्य रूप से शामिल थे। मालूम हो कि प्रशांत सिंह इससे पूर्व में भी कई चोरियों का खुलासा कर चुके हैं। इस समय इनकी छवि चोरी का खुलासा करने वाले स्पेशलिस्ट के तौर पर है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad