चंदौली जिले में खेल विभाग की तरफ से फिट इंडिया फ्रीडम रन 2 अक्टूबर के अवसर पर विकास भवन के समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों की सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक वॉक रेस आयोजित की गई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए ,
दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी जिला व्यायाम शिक्षक युवा कल्याण, जिला क्रीड़ाअधिकारी आदि सभी गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे।सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों ने भी पैदल चालन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिला खेल कार्यालय चंदौली एवं जिला बॉक्सिंग संघ के सहयोग से भारत सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली लोको कॉलोनी पंडित दीनदयाल नगर उपाध्याय चंदौली में भी आयोजित की गई एवं उपस्थित प्रतिष्ठित नागरिकों ने खिलाड़ियों एवं समस्त शिक्षकों का प्रोत्साहन उत्साहवर्धन किया। इस प्रकार रन फॉर फ्रीडम फिट इंडिया कार्यक्रम 2 अक्टूबर के पावन अवसर पर जनपद चंदौली में आयोजित किया गया।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment