जिलाधिकारी के दौरे के बाबत भीमचंडी में चल रही थी सफाई ग्राम प्रधान समर्थकों संग पहुंच करने लगे सफाई कर्मी की पिटाई,एडीओ पंचायत बोले आरोप बेबुनियाद
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- आराजी लाइन विकास खंड के ग्राम पंचायत भीम चंडी पंचकोशी परिक्रमा के द्वितीय पड़ाव पर सोमवार को तड़के सुबह जिलाधिकारी के आगमन की सूचना लगते ही आराजी लाइन ब्लॉक में खलबली मच गई।जिसके बाबत एडीओ पंचायत आराजी लाइन रविंद्र सिंह ने सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ओम प्रकाश को फोन पर सूचना दिया कि भीमचंडी में जिलाधिकारी का आगमन है, साफ सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। जिसके अनुपालन में ओमप्रकाश अपनी टीम को लेकर तड़के 4 बजे सुबह भीमचंडी पहुंचकर साफ सफाई कराने लगे कुछ समय बाद ग्राम प्रधान रामवृक्ष राम ने अपने समर्थकों के साथ सभा स्थल पर पहुंचकर अन्यत्र सफाई करने की बात करने लगे और बात बात में सफाई कर्मचारी अध्यक्ष ओमप्रकाश के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज भी दिए।आश्चर्यचकित कर देने वाली बात तो यह रही कि मौके पर एडीओ पंचायत भी मौजूद रहे उनके सामने उनके ब्लॉक के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट अभद्र व्यवहार हुआ।मारपीट से आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने आराजी लाइन ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। वही इस बाबत सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश का कहना है की उक्त घटना के संबंध में हमने चौकी राजातालाब पर शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है जिस पर जांच उपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।वही एडीओ पंचायत रविन्द्र सिंह का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।वही चौकी प्रभारी राजातालाब सन्तोष यादव का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिला है जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी।धरना प्रदर्शन में ओमप्रकाश,महेश कुमार,कौशल,रविकमल,दिनेश,सुरेश,राजेश,दीपू,गीता,संजू,रन्नो,लक्ष्मीना,उर्मिला,मधु,प्रमिला,निर्मला,राजेश,लालजी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment