चन्दौली/वाराणसी युवाओं में नेतृत्व गुण विकास अगले दशक की आवश्यकता है। विदित हो कि, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉक्टर सत्य प्रकाश की कार्यशाला में आज देव जायसवाल जिला अध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना ऑनलाइन फेसबुक
माध्यम से युवाओं में नेतृत्व का विकास किस तरह से हो, इस पर अपने विचार रखे। कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस से प्रारंभ होकर अगले 10 दिनों तक अनवरत चल रहा है। विश्व पटल पर अहिंसा का सच्चा सदुपयोग राष्ट्रपिता के द्वारा ही अनुनादित किया गया था।वर्तमान समय में समाज में शिक्षा को माध्यम बनाकर नेतृत्व का विकास और व्यक्तित्व का विकास हो सके इसके लिए ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन अनवरत होते रहना चाहिए।चर्चा में देव जायसवाल जी ने बहुत ही कम समय में अपनी बातों से यह बताया कि समाज में किस तरीके से कौशल और नेतृत्व का विकास युवाओं को नए आयाम दे सकेगा। जैसा कि सभी को पता है कि फेसबुक को रियल बुक बनाने के लिए डॉ सत्य प्रकाश पांडेय जी का यह अभियान अब एकल नहीं बल्कि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा मान्यता प्राप्त कर रहा है। पूर्व की भांति ही आने वाले समय में अनेकों नए टैलेंट अपनी ऊर्जा से समाज को दिशा देने के लिए अपनी टैलेंट टॉक आयोजित करने वाले हैं। देव जायसवाल जी ने अपने जन्म दिवस का उपहार मानकर समाज के लिए शिक्षा क्रांति को और बल देने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।चर्चा में प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के सभी पदाधिकारियों ने अपना बहुमूल्य समय और अपना साधुवाद प्रस्तुत किया।अभी लीडरशिप के ऊपर यह कार्यशाला अगले 2 दिनों तक चलेगी।शाम की चर्चा में एक युवा तनिष्क बचानी जी, डॉक्टर सत्य प्रकाश जी के साथ जुड़कर अपनी बात को रखेंगे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment