दुखद:इकलौते भाई की सड़क दुर्घटना में मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 15, 2020

दुखद:इकलौते भाई की सड़क दुर्घटना में मौत

अपनी बीमार बहन को देखने के लिए घर से निकला था भाई

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया - राजातालाब से जंसा जाने वाली रोड पर ओदार गांव के सामने बरम बाबा के पास में बीती रात को लगभग 12 बजे के आसपास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार मिल्कीचक निवासी 35 वर्षीय छेदीलाल उर्फ घूरे की मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की छेदीलाल उर्फ घूरे की मां जानकी देवी ने बताया कि बुधवार को शाम को मेरा इकलौता बेटा ने बताया कि बहन माधुरी की तबीयत खराब है उसे देखने के लिए घर से 5 हजार लेकर  बड़ागांव थाना क्षेत्र के हसनपुर,विराव जाने के लिए निकला था।मृतक छेदीलाल उर्फ घूरे अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।उसकी पत्नी का नाम रीता देवी तथा दो लड़का व तीन लड़की तथा एक बहन है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज  संतोष कुमार यादव ने मृतक के पाकेट में रखेे पर्स से मिले आधार कार्ड से हुई शिनाख्त के दौरान मिल्कीचक ग्राम प्रधान ललित यादव को घटना के बारे में सूचना दिया।ग्राम प्रधान ने घटना के बारे में परिवार वालों को बताया तो परिवार वालों के ऊपर गम का पहाड़ टूट पड़ा और रो रो कर बुरा हाल हो गया।और पूरे मिल्कीचक गांव में शोक की लहर छा गयी।रोहनिया पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad