रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के निर्देश पर वन विभाग के फॉरेस्टर शिवपाल व प्रसिद्ध नारायण ने मझगांई रेंज के भैसौंड़ा कंपार्टमेंट
नंबर 6 दानोंगड़ा आरक्षित वन भूमि पर उगी झाड़ियों को काटकर खेती कर रहे सुक्खू निवासी दानोंगड़ा को पकड़ कर जेल भेंज दिया।इस सम्बन्ध में बताया गया कि अतिक्रमण की सूचना पर पहुंचे वन विभाग ने जब लोगों को समझाना चाहा तो अतिक्रमणकारी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए वन कर्मियों का घेराव कर दिये जिस पर वन कर्मियों ने किसी तरह वहां से भाग कर चकरघट्टा थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से पूरी बात बताये।जहां सुक्खू निवासी दानोंगगड़ा को पकड़ लिया गया।तथा रेंज आफिस लाने के बाद उसके विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण 1972की धारा9/51,लोक सम्पत्ति क्षति निवारण 1984 की धारा 3 व धारा 26 फारेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोरोना टेस्ट कराते हुए जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment