रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया - स्थानीय थाना अंतर्गत अखरी पुलिस चौकी क्षेत्र के माधोपुर स्थित शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर के पास सोमवार को सुबह गांव के ही मनबढ़ों ने शौच कर रहे माधोपुर निवासी बनारसी राम के 30 वर्षीय बेटे बचाउ राम उर्फ पकौड़ी को अपने फार्म हाउस पर बुलाकर गोली मार दी।घायल युवक को इलाज के लिए रोहनिया स्थित निजी अस्पताल मे गंभीर हालत मे भर्ती कराया गया।घटना की सूचना पर सीओ सदर राकेश मिश्र तथा रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जांच पड़ताल किया तथा हॉस्पिटल में भर्ती घायल युवक से घटना के बारे में जानकारी लिया।अखरी चौकी इंचार्ज गौरव पांडेय ने बताया कि आरोपी को भाई सहित पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment