औरैया जिले से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के सेहुद गांव में एक ही परिवार की एक महिला व तीन लड़कियों के शव पाए जाने से सनसनी फैल गई।बताया गया कि सभी शव एक
फोटो प्रतिकात्मकही साड़ी से लटके हुए थे।सूत्रों पर आधारित जानकारी के अनुसार कुलदीप नामक युवक मजदूरी करने गांव से बाहर गया हुआ था दोपहर को जब वह खाना खाने घर आया तो दरवाजा बंद था, पत्नी को आवाज दी तो कोई जवाब भी नहीं आया। काफी देर होने पर जब वह पड़ोस के छत से अपने घर में किसी तरह गया तो पत्नी सहित तीन लड़कियों को मृत देख कर उसके होश उड़ गए। सूचना पर ग्रामीणों के अलावा पुलिस भी आ गई तथा पूरे मामले की जांच में जुटी है कि घटना आत्माहत्या की है या हत्या की ?
No comments:
Post a Comment