सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत जौराही गांव निवासी जयनिंद्र कुमार व मुनिंद्र नामक दो भाईयों को जंगली ने सुअर ने हमला कर घायल कर दिया,जिसमें जयनिंद्र की मौत हो गयी।इस सम्बन्ध में सूत्रों से ज्ञात खबर के अनुसार बताया गया कि जयनिंद्र अपने पाही
पर रखे हल को लेने जा रहा था कि बगल के अरहर के खेत में छिपे जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया।हमले से घबराये जयनिंद्र ने चिल्लाना शुरू किया जिस पर उसका भाई मुनिन्द्र मौके पर पहुंचता तब तक जयनिंद्र की मौत हो चुकी थी। सुअर मुनिन्द्र को अपने तरफ आता देख उस पर भी टूट पड़ा तब तक और परिजन मौके पर आ गये तब जाकर सुअर भागा।उसके हमले से मुनिन्द्र के भी हाथ पैर जख्मी हुए है जिसका इलाज बभनी चिकित्सालय में किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment