रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली विगत एक पखवारे से उप जिलाधिकारी एवं स्थानीय बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बीच चली आ रही तल्खी को सुलझाने के लिए चकिया बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ताओं का एक दल उप जिलाधिकारी से वार्ता के लिए पहुंचा परंतु मामला हल नहीं हो सका। बताया गया कि पिछले दिनों नौगढ़ बार एसोसिएशन के एक अधिवक्ता से कुछ बातों को लेकर उप जिलाधिकारी की कुछ तल्खी हो गई थी,जिसको लेकर स्थानीय बार एसोसिएशन के अधिवक्ता लगातार कई दिनों से न्यायिक कार्य से विरत चल रहे है। इसी बात को सुलझाने के लिए चकिया बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता आज नौगढ़ पहुंचे थे,जहां उप जिलाधिकारी से बातचीत के बाद कोई नतीजा नहीं निकल सका।अधिवक्ताओं से बातचीत के दौरान उप जिलाधिकारी ने कहा कि हमने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है,इस बात को केवल तूल दिया जा रहा है और न्यायिक कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। उधर अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक उपजिलाधिकारी अपनी कही गई बातों को वापस नहीं लेते तब तक हम लोग न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस अवसर पर चकिया बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामकृत, भैयालाल, शिवप्रसाद,नारायण दास, वशिष्ठ नारायण, श्याम नारायण तथा नौगढ़ के बार अध्यक्ष जिलाजीत सिंह,विजय बहादुर सिंह, कृष्णानंद,अंगद, रिंकू, बबलू,विनोद यादव, हेमंत मौर्य,सत्यानंद तिवारी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment