रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली अति पिछड़ा क्षेत्र नौगढ़ में आधार की सेवाएं मार्च से बन्द थी, जिसके कारण नौगढ़ की जनता को मुगलसराय जाकर आधार बनवाना या संसोधन करवाना पड़ता था जिससे छात्र छात्राओं एवं नागरिकों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था।लंबे समय से आधार सेवा बंद होने पर क्षुब्ध ग्रामीणों ने अपनी शिकायत प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के जिलाध्यक्ष इंजीनियर देव जायसवाल को दी थी जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला अध्यक्ष देव जायसवाल ने संपूर्ण मामले से प्रवर अधीक्षक पूर्व मंडल वाराणसी को टेलीफोन एवं ईमेल के जरिए अवगत कराया था। जिसपर SSP पोस्ट वाराणासी मण्डल ने स्वंय मामले में रुचि लेकर ,संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था।बुधवार सुबह जब डाक खाने में आधार बनने की सूचना क्षेत्रीय लोगों को हुई तो लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया।
No comments:
Post a Comment