चंदौली राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय सकलडीहा मे ऑगनवाड़ी केन्द्र बसारिकपुर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा कुपोषित बच्चों की माताओं एवं किशोरियों को पोषण पोटली दिया गया। तथा पोषाहार से बने व्यंजनो के स्टाल का निरीक्षण किया गया साथ ही गर्भवती महिला की गोदभराई एवं 06 माह के बच्ची का अन्नप्राशन किया
गया।कार्यक्रम मे पोषण वाटिका का स्टाल,कोरोना से बचाव हेतु उपाय का स्टाल,संतुलित आहार के अन्तर्गत कार्बोहाईड्रेट , प्रोटीन , वसा , विटामिन्स , खनिज लवण इत्यादि के युक्त खाद्य सामग्रियों की प्रदर्शनी , साथ ही विभागीय पोषाहार से व्यंजन की प्रदर्शनी प्रदर्शित की गयी। इस प्रर्दशनी का मुख्य उद्देश्य जनसमुदाय को सुपोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है,जिलाधिकारी द्वारा पोषण माह के समापन पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया । इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नीलम मेहता उपस्थित थी। जिनके द्वारा पोषण माह की उपयोगिता एवं महत्व पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी अवधेश सिंह पंडित द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सेविकाएँ , ऑगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं ग्रामवासी मौजूद रहे ।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment