ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन व पुलिस विभाग करे सख्त कार्रवाई-डीएम - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 5, 2020

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन व पुलिस विभाग करे सख्त कार्रवाई-डीएम

 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2020 तक चलेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर अफसरों की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क

 दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए इसका क्रियान्वयन पूरी गंभीरता के साथ किया जाय। उन्होनें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी व पुलिस विभाग को निदेर्शित करते हुए कहा कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट की जाॅच अभियान चलाकर किया जाय। बिना हेलमेट व सीटबेल्ट लगाये जो भी पकड़ा जाय उसके खिलाफ कार्यवाही करे। उन्होनें मोटर वेहिकल एक्ट को जनपद में प्रभावी ढंग से लागू किये जाने और इसका कड़ाई से पालन कराये जाने के निर्देश दिये जिससे दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। उन्होनें परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाकर हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रचार-प्रसार व जागरूकता के कार्यक्रम कराने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निदेर्शित 

करते हुये कहा कि ओवरलोडिंग को प्रश्रय देने वाले के खिलाफ भी नियमानुसार सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2020 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रचार वाहन को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेर्शित करते हुये कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के अनुसार प्रचार-प्रसार एवं अन्य कार्यक्रमों को कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में जनपद में सड़क दुर्घटनों में कमी लाने, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का चिन्हाकन एवं सुधारात्मक कार्यवाही, सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने व सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न प्रवर्तन की कार्यवाही किये जाने पर विचार विर्मश किया गया।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, विजय प्रकाश सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, विनय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभारी यातायात, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad