रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
चंदौली जिले के नौगढ़ (सेमरा) में स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में महात्मा गाँधी व लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाई गयी। जिसमें सर्वप्रथम महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर प्राचार्य डा0 रमेश कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक व कर्मचारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राएं दीपशीखा, काजल,रीमा द्वारा महात्मा
गाँधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम आदि भजनों को प्रस्तुत किया।इस अवसर पर प्राचार्य डा0 रमेश कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को महात्मा गाँधी एवं शास्त्री जी के जीवन दर्शन विचारों एवं संघर्षों व योगदानों सें प्रेरणा लेने की सीख दी। इतिहास के प्रवक्ता अनुराग सिंह ने गाँधी जी और शास्त्री जी के संघर्षों के ऐतिहासिक पक्ष की विवेचना की। कार्यक्रम समारोहक डा0 तेज प्रकाश एवं डा0 रंजीत सिंह रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह यादव, धर्मचन्द्र एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment