रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली क्षेत्र के पढ़ौती गांव में सपा नेता इंजीनियर प्रवीण सोनकर ने पहुंच कर मृतक अजय के परिजनों से मिलकर उनसे शोक संवेदना व्यक्त की।आप को बता दें कि पिछले दिनों मोटरसाइकिल व एंबुलेंस में टक्कर होने की वजह से अजय पुत्र गुलाबचंद जायसवाल की सोनभद्र जिले में मौत हो गई थी जबकि राहुल पुत्र लालता निवासी ग्राम चिकनी गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायलावस्था में उसे तत्काल सोनभद्र के जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों के देखने के उपरांत उसे ड्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया था जहां घायल का इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से जब इसकी जानकारी इंजीनियर प्रवीण सोनकर को प्राप्त हुई तो उन्होंने परिवार वालों से संपर्क किया तो मालूम हुआ कि अजय के माता पिता मुंबई में रहते हैं जिस पर सपा नेता ने इस मामले पर पीडित परिवार की बढ़ चढ़ कर मदद की तथा अब मृतक के घर पहुंच कर शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधाया।
इस मौके पर अमरजीत यादव,महमूद आलम, चंदन सुनकर, जितेंद्र, रामजन्म यादव, विशाल यादव, राधेश्याम, सोनू खान, रितेश सिंह, संजय सिंह सहित कई लोग मोजूद रहे।
No comments:
Post a Comment