रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी लोहता-रज्जीपुर विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाले लोहरापुर पोषक के कोरउत बाजार में विद्युत चोरी रोको अभियान के दौरान बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी आर एन यादव ने अवर अभियंता श्री निवास, अवर अभियंता सत्येंद्र कुमार सहित टीम के सदस्यों के साथ बिजली चोरी की सघन चेकिंग की। जिसके दौरान 5 लोगों के खिलाफ 135 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया और मौके पर 1.50 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गयी। तथा बिजली बिल बकाया होने पर 15 लोगो के कनेक्शन काटे गये एवं घरेलू कनेक्शन से कमर्शियल का प्रयोग करने वालों का विधा परिवर्तन किया गया।
No comments:
Post a Comment