रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगावां गांव में सुरेश उर्फ बच्चा गोंड पुत्र निर्मल गोंड की विद्युत केबल जोडते समय अचानक उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। परिजनों ने इलाज के लिए उसे आनन-फानन में जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाये जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस संबंध में बताया
जा रहा है कि वह आज सुबह जब बिजली कटी थी तभी वह केबल जोड़ रहा था कि अचानक करेंट कि चपेट में आ गया, जिसे देख कर उसकी पत्नी सविता चिल्लाने लगी तभी उसके माता-पिता व आस पास के लोग दौड़ कर गये और उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए चकिया ले गये जहां डाक्टरों ने बाडी को देखने के बाद मृतक घोषित कर दिया।मौत की सूचना पर गांव में शोक व्याप्त हो गया वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
No comments:
Post a Comment