दुर्जनपुर गोलीकांड:पीड़ित परिवार से मिला सपा का आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 18, 2020

दुर्जनपुर गोलीकांड:पीड़ित परिवार से मिला सपा का आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल

रिपोर्ट-संतोष शर्मा

बलिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री दयाराम पाल के नेतृत्व में आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल बैरिया तहसील के दुर्जनपुर गांव में जाकर दिनांक 15 अक्टूबर के गोलीकांड में मारे गए जयप्रकाश पाल के पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। साथ ही उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा द्वारा द्वारा मिले मिले आश्वासन एवं निर्देशों से अवगत कराया गया।प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेताओं ने पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि इस न्याय की लड़ाई में समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक मजबूती के साथ खड़ी रहेगी। मृतक की विधवा, बच्चों व परिजनों से वार्ता कर दल के सदस्य उनकी समस्याओं से अवगत हुए तथा निराकरण हेतु प्रयास करने एवं उससे राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराने का वचन दिया। दल में शामिल सपा नेता पत्र प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बैरिया के जिला पंचायत विश्राम गृह में बताया कि यह घटना पाल समाज जैसे बेहद साम्य एवं शांत साथ ही समाज के मुख्य धारा में रहने वाले पाल समाज के साथ हुई है और यह समाज जल्दी कोई राजनैतिक फैसले नहीं लेता है। अगर कोई फैसला ले लेता है तो उसे अपनी प्रतिज्ञा समझ कर पूरा करता है। इस बार प्रदेश के अन्य जनपदों में पाल समाज को निशाना बनाये जाने के साथ ही बलिया जनपद में प्रशासनिक अमला के उपस्थिति में एवं सत्ताधारी दल के दबाव में जो जघन्य अपराध निरीह जयप्रकाश पाल के साथ हुई है। पाल समाज यह निर्णय लिया है कि जिस तरह से हमारे भाइयों के घरों के अर्थियां निकल रही हैं, उसी तरह से इस सरकार को उखाड़ फेकने में पाल समाज आगे रहेगा। दयाराम पाल ने कहा कि पाल समाज हमेशा से गांवों के अंदर सद्भभावना एवं शांति का प्रतीक रहा है हमारा समाज समाज में लड़ाई झगड़े से दूर रहा है।समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल आप मीडिया के लोग के माध्यम से उतर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए नगद आर्थिक सहयोग, दोनों बालिग बच्चों को सरकारी नौकरी, पीड़ित परिवार बेहद गरीब है तथा आठ बच्चे एवं विधवा के रहने के लिए एक अदद घर भी नहीं है। ऐसे में उसे दो सरकारी आवास दिया जाए घटना की उच्च स्तरीय एवं निस्पचिय जाच कराई जाय। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाए। प्रतनिधि मंडल में शामिल पूर्व मंत्री नारद राय ने पकहा कि हम पीड़ित परिवार के सहयोग और सहायता साथ ही इस दुख की घड़ी में उस परिवार के प्रति अपने और अपने नेता अखिलेश यादव के स्नेह को बताने आए हैं।क्षेत्रीय पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का आभार जताया  उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में हुई घटना पर प्रतिनिधिमंडल को भेजा और पीड़ित परिवार की बातों को जानने का काम किया। दूसरी तरफ सरकार के तरफ से कोई भी राहत नही दी गई और नहीं घटना के तीसरे दिन बाद भी कोई बात करने नहीं आया।समाजवादी पार्टी बलिया के प्रवक्ता सुशील पांडे कान्हजी ने मीडिया के लोगों को धन्यवाद दिया कि आप लोगों ने पीड़ित परिवार के पक्ष खड़े रहे एवं पूरी घटना को निष्पक्ष रुप से रखने का काम किया जिससे न्याय की उमीद बढ़ गई है। पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने भी प्रतिनिधिमंडल एवं पार्टी के समस्त नेताओं का इस पूरी लड़ाई में सक्रिय रहने के लिए आभार जताया। प्रतिनिधि मंडल में रमाशंकर विद्यार्थी, अवधपाल, श्यामलाल पाल व संग्राम सिंह यादव शामिल थे। इस अवसर पर सनातन पांडेय, विश्राम यादव, यशपाल सिंह, गोरख पासवान, राम वचन यादव, हीरा लाल वर्मा, सुशील पांडेय कान्ह जी, जय प्रकाश यादव, जमाल आलम, राजन कन्नौजिया, प्रभुनाथ यादव, आशुतोष ओझा, अजय यादव, वंशीधर यादव, पुनीता सिंह सोनी, अजीत यादव आदि थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad