वाराणसी:-शासन के आदेशों का पालन करते हुए श्री अंबिका प्रसाद सिंह भैरवनाथ इंटर कॉलेज में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं संचालित की गईःसुबह की पाली में 8:50 से 11:50 तक कक्षा 9 और 10 के बालक और बालिकाओं को बुलाया गया वहीं अपराहन की
कक्षाओं में 11 एवं 12 के छात्रों को बुलाया गया। इस कार्य के लिए पूरे विद्यालय प्रांगण को सैटेनाइज कराया गया, मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और सेनीटाइजर कराया गया और पूरी तरह के मार्क्स और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। विद्यार्थियों के अभिभावकों के द्वारा किया गया समस्त पत्र भी जमा कराये गये। कक्षा के आरंभ होने के पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर गोविंद नारायण सिंह ने सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संतुष्टि व्यक्त की प्रथम दिवस पर विद्यालय के प्रबंधक शैलेंद्र सिंह जी उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
No comments:
Post a Comment