रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली तहसील परिसर में भाकपा माले, अखिल भारतीय खेल ग्रामीण मजदूर सभा तथा अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन(एपवा)
के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के समक्ष 6 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।धरने की अध्यक्षता खेत मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष रामकृत कोल के द्वारा किया गया।धरनारत लोगों ने कहा कि क्षेत्र के बजरडीहां सहित तमाम गांव में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा किस्त के रूप में पैसा देकर लोगों से जबरन वसूली का कार्य किया जा रहा हैं जिसकी पार्टी घोर निंदा करती है।नेताओं ने कहा मांग कि की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत रोजगार दिए जाने की गारंटी ली जाए जिससे लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके, क्षेत्र के तमाम जगहों पर सैकड़ों सालों से बसें तथा खेती करते आ रहे आदिवासी वनवासी तथा अन्य परंपरागत वन निवासियों को बेदखल की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाई जाए वही क्षेत्र के तमाम गांव में पात्र गरीब परिवारों को आवास व शौचालय दिए जाए, चकरघट्टा थाना प्रभारी के मनमाने रवैया पर रोक लगाई जाए।इस दौरान तहसील प्रभारी भाकपा माले पतालू गोंड, महिला संगठन के अध्यक्ष मुन्नी, किसान महासभा के जिला सदस्य फूलगेंद,बहादुर,कलावती,मालती देवी,धनेश्वरी, फुलवंती, पन्ना देवी, कलावती कनक सही दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment