धरना 43वें दिन भी जारी,धरना स्थल पर आज तक नहीं पहुंचे अधिकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 23, 2020

धरना 43वें दिन भी जारी,धरना स्थल पर आज तक नहीं पहुंचे अधिकारी

चन्दौली शिकारगंज क्षेत्र  के बलिया ग्राम सभा में गढ़वा ग्राम को  राजस्व गांव का दर्जा दिए जाने,ग्राम पंचायत बलिया खुर्द व  जोगिया कला से वनाअधिकार कानून के तहत दाखिल दावों कीअति शीघ्र सुनवाई किए जाने,किस्मती देवी पत्नी सुद्धू के खाते पर लगी रोक हटाये जा

ने तथा आवास की दूसरी किस्त का पैसा खाते में जारी किए जाने,ग्राम पंचायत जोगिया कला के मौजा ताजपुर में विक्रमा के खेत का समतलीकरण पर किए गए कार्यों की मजदूरी का भुगतान किए जाने,सरकारी नाली काटने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए किसानों के खेत की सिंचाई के लिए नाली का निर्माण कराए जाने, को लेकर भाकपा माले के सहयोग से सहयोगी संगठन के द्वारा दिये जा रहे अनिश्चित कालीन धरने में आज 43वें दिन भी लोग बैठे।  आज के धरने में किशनावती देवी,कलावती देवी, किस्मती देवी,ज्ञानमती, जियाछी देवी,बदामा देवी,रामवंती,ममता चौहान,नन्दनी,अर्चना,रमेश चौहान,राम विकास चौहान,अनिल चौहान,रामधारी चौहान सहित कई लोग मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad