रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- दरेखू स्थित राजभर बस्ती में 35 वर्षीय बबलू राजभर नामक युवक का शव साड़ी के सहारे पंखे से लटकता हुआ मिला।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ज्ञात हुआ कि बबलू राजभर का पत्नी लालती देवी उर्फ नंदिनी से विगत 3 दिन पहले झगड़ा कर लिया था ।जिसके दौरान 2 दिन पहले उसकी पत्नी लालती देवी
उर्फ नंदिनी चिरईगांव क्षेत्र के बरियासनपुर अपने मायके चली गयी थी। बीती रात में बबलू खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह बबलू के कमरे का दरवाजा जब नहीं खुला तो परिवार वालों ने कमरे में खिड़की से झांक कर देखा तो कमरे के अंदर बबलू पंखे के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर लटका पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना परिवार वालों ने रोहनिया पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहनसराय चौकी इंचार्ज घनश्याम गुप्ता ने बबलू राजभर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
No comments:
Post a Comment