चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एसआरवीएस कॉलेज के सामने nh2 पर रेउसा गांव के पास से एक बोलेरो गाड़ी नंबर यूपी 65 एबी 8900 पर लदी 35 पेटी देशी शराब बरामद करने के साथ ही दो तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर पूरे जिले में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ
अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा यह कामयाबी अर्जित की गई है।पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के नाम राजेश कुमार निवासी छोटी मई थाना भदोही तथा दूसरे का नाम अशोक पाल निवासी रेयल पुर थाना व जिला भदोही बताया है।पकड़े गए लोगों को पुलिस ने थाने लाकर मुकदमा अपराध संख्या 216/ 2020 धारा 60/ 63 आबकारी एक्ट दर्ज कर अगली कार्रवाई में व्यस्त है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग वाराणसी से देशी शराब लादकर बिहार जा रहे थे।बरामदगी टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उप निरीक्षक दीपक कुमार चौकी आलू मिल, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, कांस्टेबल संदीप आनंद व कांस्टेबल ओमप्रकाश पांडे शामिल रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment