डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में लोकार्पण एवं छात्र संघ 2019-20 का समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 3, 2020

डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में लोकार्पण एवं छात्र संघ 2019-20 का समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया -भैरव तालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में शनिवार को प्रातः 11 बजे छात्र संघ के अध्यक्ष शिव कुमार पटेल, उपाध्यक्ष संध्या पटेल, महामंत्री अरविंद पटेल तथा पुस्तकालय मंत्री सुरज कुमार पटेल के सौजन्य से आयोजित लोकार्पण एवं छात्र संघ 2019-20 का समापन एवं शौचालय पुनर्निर्माण कार्यक्रम

का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  प्रबंध समिति के अध्यक्ष जयकेस मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि छात्र संघ प्रभारी डॉ सुशील कुमार दुबे,तथा प्राचार्य डॉक्टर काशीनाथ सिंह ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती तथा लोकबंधु राजनारायण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों को प्राचार्य डॉ काशीनाथ सिंह व डॉ सुशील कुमार दुबे ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम संयोजक डॉo अविनाश राय व संचालन डॉक्टर एन एन राय और धन्यवाद ज्ञापन कालेज के  प्राचार्य डॉoकाशीनाथ सिंह ने किया।मुख्य अतिथि ने डॉ जयकेश मिश्रा ने छात्र संघ 2019-20 सत्र के सभी छात्र छात्राओं को 

सकुशलता के साथ पूर्ण करने की सराहना करते हुए बधाई दिया और सभी छात्र छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य के कामना किया। इस अवसर पर डॉ काशी नाथ सिंह,डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा,डॉ सुशील कुमार दुबे,सहित सभी अध्यापक गण व छात्र छात्राये उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad