रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-विद्युत चोरी रोको अभियान के दौरान अमरा,खैराचक अखरी,नुवाव में शुक्रवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों को सुरक्षाकर्मियों के साथ में लेकर एसडीओ आरएन यादव द्वारा बिजली की सघन चेकिंग कि गयी।चेकिंग के दौरान नुवाव में एक हॉस्पिटल में बिजली कनेक्शन अभी तक नहीं लिया था जो विद्युत चोरी करते पाया गया जिसमें 8 किलो वाट का भार एवं एक उपभोक्ता द्वारा मीटर के पहले काटकर बाई पास कर चलाते हुए पकड़ा गया तथा बिजली के 20 बकायेदारों की बिजली काटी गयी। एसडीओ आर एन यादव ने बताया कि बिजली चेकिंग अभियान के दौरान कुल 2.08 लाख रुपए की वसूली भी की गयी है।
No comments:
Post a Comment