चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस ने बड़ी कामयाबी अर्जित करते हुए सिंधीताली nh2 के पास से एक कंटेनर एच आर 74 ए 0876 से गांजे की एक बड़ी खेप बरामद की है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस
अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर संतोष कुमार सिंह के द्वारा गठित की गई टीम ने उक्त ट्रक चालक के सीट के पीछे बने गुप्त चेंबर से 54 बंडलों में 2 कुंतल 72 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़े गए लोगों के नाम पुलिस ने राजेश कुमार निवासी रजाना कला पिल्लू खेरा जीदं हरियाणा,इलियास खान निवासी रनियाला पटाकपुर नूह मेवात हरियाणा तथा अनीस निवासी फतेहपुर तग्गा फरीदाबाद हरियाणा बताया है।गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने मु०अ०सं०213/2020 धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर अगली कार्यवाही में व्यस्त है।पकड़े गये लोगों नेबताया कि हम लोग उड़ीसा से गांजा लेकर फरीदाबाद जा रहे थे। गिरफ्तार एवं बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी जफरपुरवा, हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, कांस्टेबल संदीप आनंद, कांस्टेबल ओमप्रकाश पांड तथा कांस्टेबल अनुराग सिंह शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment