रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली उप जिलाधिकारी डॉक्टर अतुल कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 12 फरियादियों ने गुहार लगाई,जहां एक प्रार्थनापत्र का निस्तारण हो पाया। समाधान दिवस में ठटवां ग्राम प्रधान के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर गांव में लेखपाल के द्वारा भूमि आवंटन के बाद सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। जिसे गांव के एक दबंग व्यक्ति के द्वारा रोक दिया जा रहा है, जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी से बार-बार कि जा रही परन्तु उनके कार्यालय का बार बार चक्कर काटने के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है।उन्होंने प्रार्थनापत्र देकर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।इस अवसर पर तहसीलदार लालता प्रसाद, खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव, नक्सल क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह, नौगढ़ थाना प्रभारी, चकरघट्टा थाना प्रभारी राजेश सरोज सहित कई लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment