एलकेजी से 12 तक के छात्र छात्राओं का हुआ निःशुल्क प्रवेश एवं ड्रेस वितरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 20, 2020

एलकेजी से 12 तक के छात्र छात्राओं का हुआ निःशुल्क प्रवेश एवं ड्रेस वितरण


रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया कोविड-19 जैसी

 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए श्री प्रकाश इंटरमीडिएट कॉलेज पयागपुर मातलदेई में  मंगलवार को एलकेजी से  कक्षा 12  तक के नवीन प्रवेश लेने वाले बच्चों को निशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक श्रीमती विमला सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम के दौरान  इंजीनियर प्रकाश सिंह द्वारा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन धीरज सिंह अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक श्रीमती विमला सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालेज के प्रबंधक श्रीमती विमला सिंह द्वारा बताया गया कि यह विद्यालय नितांत निर्धन क्षेत्र में स्थापित है इस वैश्विक महामारी  में  अंतरात्मा की आवाज पर  एलकेजी से 12 तक के नवीन प्रवेश लेने वाले कक्षा 9 से 12 तक के छात्र- छात्राओं को निशुल्क प्रवेश एवं निशुल्क यूनिफॉर्म वितरित कर ऐसे बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का उद्देश्य है जो धन के अभाव में शिक्षा ग्रहण करने से वंचित है। ड्रेस वितरण कार्यक्रम में आराजी लाइन विकासखंड के विभिन्न गांव से आए हुए ग्राम 




प्रधानों द्वारा एलकेजी से 12 तक नवीन प्रवेश लेने वाले 886 छात्रों में से कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क तथा निशुल्क यूनिफार्म का वितरण किया गया।विद्यालय की तरफ से किए गए इस नेक पहल को छात्र छात्राओं के अभिभावक गण ने काफी सराहना किया।  और निशुल्क प्रवेश और यूनिफार्म मिलने पर बच्चोे के चेहरे खिल गए और खुशी से झूम उठे।इस अवसर पर मुख्य रूप से लोक समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर, प्रकाश सिंह, श्यामलाल चौहान,श्री नारायण पटेल,गोपाल पटेल, प्रभाकर त्रिपाठी,दीनानाथ तिवारी,बच्चा लाल सेठ, श्यामा प्रसाद, सत्य प्रकाश सिंह सहित कालेज के सभी  अध्यापक गण व छात्र-छात्राएं इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad