चंदौली मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के राजकीय इण्टर काॅलेजों में नियुक्ति पाने वाले 3317 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लोक सेवा आयोग के माध्यम से पूरी भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के उपरान्त नियुक्ति हेतु विद्यालयों के आवंटन के दौरान भी बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के साफ्टवेयर के माध्यम से विद्यालयों का आवंटन हुआ। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते है तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था से जोड़कर सफलता के नए ऊचाईयों तक पहॅुचाने में शिक्षक की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका होती है। नव नियुक्त सहायक अध्यापक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को पूरी जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाएं। जनपद में एनआईसी की वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल में विधायक प्रतिनिधि अश्विन दुबे, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक ने मुख्यमंत्री जी की वीडियो कान्फ्रेसिंग के उपरान्त नव नियुक्त शिक्षकों को जनपद के विभिन्न राजकीय इण्टर काॅलेजों में 11सहायक अध्यापक पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment