रिपोर्ट-विनोद कुमार
नौगढ़ चन्दौली अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना नौगढ़ राम उजागीर व थाना प्रभारी चकरघट्टा राजेश सरोज के साथ मय पुलिस बल पीएसी बल तथा सीआरपीएफ के जवानों ने बाघी, कौवा घाट, चिकनी, खजूरों, मंगरही, गहिला, शाहपुर, जमसोत, पथरोर, सेमर साधोपुर, औरवाटाङ, देवरी, नोनवट, देवखत के जंगल एवं पहाड़ियों में सघन कांबिंग की।बताया गया कि क्षेत्र के जंगलों में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कांबिंग की जा रही है।इस दौरान औरवाटाड़ चौकी इंचार्ज अलख नारायण, अमदहां चौकी इंचार्ज राधा कृष्ण यादव, राजेश यादव, उमाकांत सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment