रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया -बढईनी खुर्द स्थित गांव में शनिवार को पंचायत भवन बनवाने हेतु ग्राम प्रधान निशा पटेल व प्रधान पति बेचू पटेल नींव की खुदाई करवा रहे थे। उसी दौरान गांव के विजय कुमार पटेल,राम सागर पटेल,सुभाष पटेल तथा भग्गल पटेल ने नीव की खोदाई का विरोध करते हुए काम रुकवा दिये और कहासुनी करने लगे। प्रधान पति ने आरोप लगाया कि कहासुनी में हुई नोकझोंक के दौरान हमारा कपड़ा फट गया तथा लोगों ने हमारेे पर हमला किया। जिसकी सूचना पाकर आराजी लाइन प्रधान संघ के ग्राम प्रधानों में आक्रोश व्यक्त हो गया।
No comments:
Post a Comment