चकिया चंदौली उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों को लेकर जहां सख्त है वही भूमाफिया भी मौका मिलने पर पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा मामला चकिया विकासखंड के चर्चित गांव भभौरा का है जहां गांव सभा की जमीन आराजी नंबर 169 व
98 पर कुछ लोगों ने कब्जा जमा रखा है।जिसको लेकर ग्राम प्रधान अवधेश यादव ने उपजिलाधिकारी से मौखिक एवं जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से उक्त जमीन की पैमाइश करा कर खाली करवाने का निवेदन किया है। इस संबंध में ग्राम प्रधान ने बताया कि 168ड नवीन परती है जिस पर 2016 में गांव के 14 लोगों के लिए आवासीय पट्टा हुआ था परंतु उस जमीन की पैमाइश ना होने के कारण पट्टा धारक उस जमीन पर काबिज नहीं हो सके। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि उक्त जमीनों की पैमाइश करा कर पट्टा धारकों को जमीन दिलवायी जाए।
No comments:
Post a Comment