रिपोर्ट-त्रिपरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वाधान में सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा बेनीपुर में बृहस्पतिवार को बुनकर समाज के पावर लूम हथकरघा के बिजली का बिल प्रतिमाह ज्यादा बढ़ जाने के कारण तथा बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बुनकरों के उत्पीड़न को लेकर बुनकरों की भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के लोगों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला प्रभारी बृजेश राजभर ने बुनकरों की लड़ाई के लिए सभी बुनकरों को एकजुट होने के लिए आवाहन किया तथा कहा कि जल्द ही आप लोगों की मांग को लेकर जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारी राजातालाब को ज्ञापन के माध्यम से बुनकरों की बेतहाशा बढ़ती हुई बिजली की बिल की समस्या से अवगत कराएंगे। कार्यक्रम के संयोजक सेवापुरी मंडल उपाध्यक्ष युवा मंच जय हिंद राजभर व संचालन सेवापुरी विधानसभा अध्यक्ष संजय राजभर ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला प्रभारी बृजेश राजभर, जय हिंद राजभर, जिला कोषाध्यक्ष अनिल राजभर, मुन्नी राजभर, जगदीश राजभर ,श्याम बहादुर राजभर ,घनश्याम यादव ,इस्तियाक अंसारी, संदीप कुमार गौड़, लालजी मौर्य ,बहादुर मौर्य, अशफाक अंसारी सहित बेनीपुर गांव के बुनकर लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment