चकिया चन्दौली स्थानीय चकिया नौगढ़ मार्ग पर भभौरा नाके के पास रविवार को एक भैंस और बाइक सवारों में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए वही सूत्रों ने बताया कि गम्भीर चोट के कारण बाद में भैंस की मौत हो गई। इस संबं
ध में बताया गया कि बिलासपुर गांव निवासी नम्मु 25 वर्ष तथा माटी गांव निवासी शशि कुमार 24 वर्ष बाइक से घूमने के लिए जा रहे थे तभी उनकी जोरदार टक्कर अचानक सड़क पर आई भैंस से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार वही अचेत हो गए। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया भिजवाया, जहां इमरजेंसी में उनका प्राथमिक उपचार किया गया तथा हालत गंभीर देख चिकित्सक ने दोनों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
No comments:
Post a Comment