चन्दौली चकिया अपने छह सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय चकिया कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गढ़वा में इंकलाबी नौजवान सभा तथा खेग्रामस के संयुक्त बैनर से 11 सितंबर से शुरू अनिश्चितकालीन धरने के 17 दिन
बीत जाने के बाद भी तहसील प्रशासन का कोई कर्मचारी धरने की सुध लेने नहीं पहुंचा। जिससे आक्रोशित इनौस तथा खेग्रामस कार्यकर्ता दिनांक 28 सितंबर को 12:00 से 1:00 बजे के बीच धरना स्थल से बलिया खुर्द पंचायत भवन तक आक्रोश मार्च निकालकर संवेदनहीन तहसील प्रशासन का पुतला दहन करेंगे। उक्त घोषणा धरना स्थल पर आज 17वें दिन हुई सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड बिजई राम ने की है। खेग्रामस जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों ने जो भी सवाल उठाएं वह तहसील प्रशासन द्वारा हल करने लायक है किंतु तहसील प्रशासन स्थानीय भाजपा नेताओं के दबाव में काम कर रहा है और गरीब किसानों के साथ हठधर्मिता पूर्वक अन्याय करने पर तुला हुआ है।अगर तहसील प्रशासन ऐसे ही लोकतांत्रिक आंदोलन को अनसुना करता रहा तो हम आंदोलन को और तीखा करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि तहसील प्रशासन इतना संवेदनहीन हो गया है कि लोकतांत्रिक आंदोलन से बात करना भी मुनासिब नहीं समझ रहा।धरने पर 17 वें दिन ममता, किरन,बबली,रमेश चौहान,शिव चौहान,लल्लन देवी सहित तमाम इनौस तथा खेग्रामस कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment