रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया आराजी लाइन विकासखंड के बीरभानपुर तथा भवानीपुर गांव में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन के डॉक्टर ए के सिंह के नेतृत्व में लैब टेक्नीशियन तथा आशा एएनएम ने गांव में पहुंच कर लोगों का सीरो टेस्ट किया। गांव में सुबह पहुंची टीम के समक्ष जांच के लिए कोई नहीं आ रहा था। जबकि आशा और एएनएम ने बताया कि उन्होंने गांव में लोगों को सूचना दे दी थी।
डॉक्टर ए के सिंह भी दोपहर तक लोगों का इंतजार करते रहे। दोपहर बाद गांव के ही राजनाथ मौके पर पहुंचे और अपना खून जांच के लिए देने को तैयार हुए। बाद में उन्होंने गांव के लोगों को जाकर जागरूक किया और बस्ती बस्ती जाकर लोगों को मनाया तब लोग किसी तरह खून देने को राजी हुए। दोपहर बाद दोनों गांव में 32 लोगों ने अपना सैंपल दिया। इस दौरान भवानीपुर और वीरभानपुर में घर घर जाकर करोना जाँच किया गया।जिसमे चिकित्सा अधिकारी डा०अरविन्द सिहं,डा०अभिषेक सिंह लैब टेक्नेशियन आशीष यादव व भवानीपुर की आशा कार्यकर्ती अमीना देवी व ऐनम किरन,तथा बीरभानपुर की आशाकार्य कर्ती सूर्यलेखा व एएनएम चन्दा देवी उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment