विकास के कार्य ग्राम पंचायत विकास द्वारा तैयार की जाने वाली वार्षिक कार्य योजना के अनुसार ही कराये जायेंगे-सीडीओ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 28, 2020

विकास के कार्य ग्राम पंचायत विकास द्वारा तैयार की जाने वाली वार्षिक कार्य योजना के अनुसार ही कराये जायेंगे-सीडीओ

चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में कराये जाने वाले विकास कार्यक्रमों से सम्बन्धित जन योजना अभियान की जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सहभागी ग्राम विकास योजना/वार्षिक कार्य योजना(जीपीडीपी) तैयार किये जाने हेतु दो अक्टूबर, 2020 से 31 जनवरी, 2021 के मध्य प्रत्येक ग्राम पंचायतों में इसकी बैठक अनिवार्य रूप से करा लिया जाय। इसके लिए प्रत्येक विभाग पर्यवेक्षण हेतु एक नोडल अधिकारी नामित कर लें साथ ही ग्रामवार योजनाओं की सूची तैयार करा लें। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों हेतु समय सारिणी भी बना लें। ग्राम सभा की बैठकों में विभिन्न विभागों के ग्राम/पंचायत स्तरीय कर्मियों की प्रतिभागिता भी अवश्य सुनिश्चित की जाय। जीपीडीपी की ठोस कार्ययोजना तैयार करने हेतु ग्राम सभा की बैठकों से पूर्व वाॅल पेन्टिंग, रैली, नुक्क्ड़ नाटक आदि माध्यमों से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। उन्होनें कहा इस दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आगामी वर्ष 2021-22 में ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों द्वारा जो भी विकास के कार्य कराये जायेंगे वे ग्राम पंचायत विकास द्वारा तैयार की जाने वाली वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार ही कराये जायेंगे। अतः समस्त विभाग पूरी गम्भीरता व सतर्कता से योजनाओं/कार्यो को वार्षिक कार्य योजना में शामिल कराये। कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाये, इन्हें योजनाओं का लाभ अवश्य मिले इसका ध्यान रखते हुए कार्य योजना तैयार किया जाय। इसी प्रकार आगामी वर्षो में कराये जाने वाले निर्माण कार्यो को भी कार्य योजना में अवश्य शामिल किया जाय।बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) सहित अन्य विभागों से सम्बन्धित अधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad