रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया किसान संघर्ष समिति मोहनसराय ,बैरवन, करनाडाडी ,मिल्कीचक में ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों ने एक आवश्यक
बैठक बुलायी।जिसमें बैठक की अध्यक्षता मीडिया प्रभारी वीरेंद्र उपाध्याय ने की। बैठक में किसानों ने विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा अधिग्रहित ट्रांसपोर्ट नगर योजना को आवासीय योजना में तब्दील करने को लेकर बीडीए के रवैया को गलत ठहराते हुए यह कहा कि यदि विकास प्राधिकरण किसानों से बिना वार्ता किए ट्रांसपोर्ट नगर योजना की जमीन के अधिग्रहण या भूमि परिवर्तन जैसे कोई भी निर्णय लेता है तो उसका हम किसान प्रबल विरोध करेंगे ।उपस्थित किसानों ने बताया कि वर्ष 1998 से वाराणसी विकास प्राधिकरण ने हम किसानों की बहू फसली भूमि को कंक्रीट का शहर बनाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर योजना की कार्रवाई की गयी है। तथा दमनात्मक कार्रवाई करते हुए विकास प्राधिकरण ने बिना किसानों की सहमति लिए 2003 में किसानों की उपजाऊ भूमि पर से किसानों का बिना मुआवजा दिए नाम काटकर विकास प्राधिकरण का नाम अभिलेखों में दर्ज कर जबरिया कार्रवाई की जा रही है।जिसका हम सभी किसान विरोध करते हैं। विकास प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अधिग्रहण के संबंध में कुछ किसानों को बरगला कर मुआवजा कम रेट पर देकर जमीन लेने का प्रयास किया परंतु वहां के काफी संख्या में किसान उक्त कार्रवाई का प्रबल विरोध किया ।जिसके कारण आज तक भूमि पर वाराणसी विकास प्राधिकरण का भौतिक कब्जा नहीं हो पाया किसान संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी वीरेंद्र उपाध्याय ने बताया इस दमनात्मक कार्रवाई के लिए हम किसान संघर्ष समिति ने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट याचिका 61 219 /2018 दाखिल किया है। जिसमें माननीय उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन है। इसी दौरान वाराणसी विकास प्राधिकरण आए दिन योजना में परिवर्तन करने व उल जलूल समाचार प्रकाशित कर हम किसानों का उत्पीड़न करने का पहल कर रहा है ।इस बैठक के माध्यम से हम जिला प्रशासन वाराणसी विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी को बताना चाहते हैं यदि ट्रांसपोर्ट नगर योजना के संबंध में बिना किसानों की सहमति लिए बिना किसानों के से वार्ता किए यदि किसी प्रकार का परिवर्तन या किसी प्रकार की कोई दंडात्मक कार्रवाई की जाती है तो हम इस का प्रबल विरोध करेंगे और एक बड़ा आंदोलन खड़ा कर इसका व्यापक रूप से विरोध करेंगे यदि इसका निस्तारण चाहते हो ट्रांसपोर्ट नगर योजना के संबंध में किसी प्रकार की वार्ता करना चाहते हो किसान खुले मंच से अपनी भूमि पर बैठक कर जो भी उचित निर्णय होगा हम किसानों के बीच में होगा हम खुले मंच से वाराणसी विकास प्राधिकरण को बुलाना चाहते हैं यदि बिना वार्ता के इस जमीन पर कोई भी नया तब्दील हुई किसी भी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया तो हम किसान प्रबल विरोध करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से लालजी पटेल ,लालमन पटेल, मेवा पटेल, प्रेम शाह, दिनेश तिवारी, शीतला प्रसाद ,श्रीराम यादव ,राजेश, बबलू ,पप्पू, कैलाश काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment