चन्दौली इलिया थाना क्षेत्र के घोड़सारी गांव की विवाहिता निशु गुप्ता की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति परमेश्वर गुप्ता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।बतादें कि निशु गुप्ता की मौत बीते 31 अगस्त को अपने कमरे में फंदे के सहारे लटकते हुए संदिग्ध
परिस्थिति में हो गयी थी। मायके में पिता के स्वर्गवासी होने के कारण पुत्री एवं मायके वालों का परवरिश चाचा सत्य प्रकाश गुप्ता के कंधे पर रहा। चाचा सत्य प्रकाश का आरोप रहा कि तीन वर्ष पूर्व पुत्री निशु का विवाह होने के बाद ससुराल के लोग दहेज के लिए उसे बराबर प्रताड़ित करते रहे,घटना के दिन पुत्री निशु को मारपीट कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई थी। जिस पर सत्य प्रकाश ने मृतका के पति परमेश्वर गुप्ता, जेठानी, चचेरी सास, तथा दो अन्य परिजनों के विरुद्ध इलिया थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।जिसमें धारा मुअसं०55/2020 धारा 498 ए/304 बी,भादवि व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था।एक सप्ताह के जद्दोजहद के बाद अंततः पुलिस ने मृतका निशु के पति परमेश्वर गुप्ता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि शेष चार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment