पुलिस ने चाकू समेत युवक को हिरासत में लेकर की पूछताछ
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया थाने पर चल रहे जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान पहुंचे एक युवक ने अचानक चाकू निकाल अपना ही गला काटने की धमकी देने लगा, जिससे हडकम्प मच गया।बताया गया कि शुक्रवार को राजस्व टीम के साथ उप जिलाधिकारी मणिकंडन ए तथा क्षेत्राधिकारी सदर डॉ राकेश कुमार मिश्र संयुक्त रुप से जनसुनवाई के कार्यक्रम में व्यस्त थे, उसी दौरान रोहनिया थाना क्षेत्र के पयागपुर गांव का मूल निवासी अब वर्तमान में कनेरी गांव का रहने वाला रामानंद उपाध्याय नामक युवक ने जन सुनवाई के दौरान अचानक सीओ सदर के सामने पहुंचा और बिना कुछ कहे अपने पास से चाकू निकालकर अपने ही गर्दन पर लगा कर काटने का प्रयास कर डराने की कोशिश करने लगा,जिसे देखकर वहां हड़कंप मच गया।जहां पुलिस ने उसे तुरंत पकड़कर हिरासत में ले कर चाकू भी अपने कब्जे में लिया।इस दौरान सीओ सदर ने बताया कि उक्त युवक शराब के नशे था,जो अपने पड़ोसियों के खिलाफ जमीन संबंधी विवाद की शिकायत लेकर आया था।
No comments:
Post a Comment