हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,चोरी की बाइक मोबाइल बरामद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 7, 2020

हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,चोरी की बाइक मोबाइल बरामद

चन्दौली मुगलसराय थाना क्षेत्र के चंदासी के पास 31 अगस्त को मेहंदी बॉडी वर्क के दुकान पर आमिर नामक व्यक्ति की हुई हत्या का पुलिस ने सफल अनावरण किया है।इस संबंध में बताया गया कि उस दिन आमिर का शव उसके भाई अलमदार ने दुकान में देखा तो हड़कंप मच गया। मृतक की बाइक व मोबाइल भी मौके से गायब मिली। जिसकी सूचना परिजनों ने मुगलसराय थाने पर दिया जहां

मुकदमा अपराध संख्या 325/2020 धारा 302 भादवी बनाम विनोद पुत्र अज्ञात निवासी सुजाबाद के नाम से पंजीकृत किया गया। उपरोक्त के संबंध में तभी से पुलिस लगातार दबिश दे रही थी परंतु वह नहीं मिल रहा था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की चंदासी हत्याकांड का वांछित अभियुक्त वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना अंतर्गत नेवादा चौराहे के पास मौजूद है, जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नेवादा पहुंचकर मोटरसाइकिल सहित उसे पकड़ लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं और आमिर साथ में 

दुकान पर काम करते थे और वही रखे जरनेटर की चोरी करने के उद्देश्य से मैंने आमिर की हत्या कर दी ताकि जरनेटर चोरी करते समय आमिर उसका विरोध न कर सके। उसके बाद मैं दूसरे जगह काम पकड़ लिया और तभी से फरार था।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय शिवानंद मिश्र,उप निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह, हेड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह, कांस्टेबल शैलेंद्र उपाध्याय व कांस्टेबल गौरव सिंह शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad