दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से टॉप टेन अपराधी सहित दो गिरफ्तार, असलहे बरामद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 15, 2020

दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से टॉप टेन अपराधी सहित दो गिरफ्तार, असलहे बरामद

चंदौली जनपद के मुगलसराय व इलिया पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों से दो व्यक्तियों को पकड़ा है, जिनके पास से अवैध असलहे बरामद हुए हैं। इस

संबंध में पहली गिरफ्तारी मुगलसराय पुलिस के हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर करवत रोड तिराहा के पास से अवैध असलहे के साथ खड़े छोटक सोनकर निवासी दुल्हीपुर जो मुगलसराय थाने का टॉप टेन का अपराधी है, पकड़ा गया। जिसके पास से पुलिस ने एक देशी रिवाल्वर 32 बोर बरामद किया।पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि रात के समय राहगीरों को रिवाल्वर के भय से छोटी मोटी घटनाओं को अंजाम देते थे।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्र, उपनिरीक्षक खालिद जमा खान,हेड कांस्टेबल अफताब अहमद, व कांस्टेबल चंदन चौहान शामिल रहे। 

वहीं दूसरी गिरफ्तारी इलिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी के निर्देशन में इलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के निचोट पुलिया के पास से की है। जिसमें सतीश चौहान ग्राम बरांव के पास से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 57/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि०राजेन्द्र प्रसाद पटेल व का०प्रेम कुमार शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad