उत्तर प्रदेश मजदूर विकास परिषद ने कामगारों, मजदूरों के हक के लिए उठायी आवाज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 27, 2020

उत्तर प्रदेश मजदूर विकास परिषद ने कामगारों, मजदूरों के हक के लिए उठायी आवाज

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया उत्तर प्रदेश मजदूर विकास परिषद ने माधवपुर स्थित मोनी बाबा के आश्रम पर रविवार को दोपहर में मजदूरों, कामगारों, निर्बल, निर्धन एवं असहायों के मूल-भूत आवश्यकताओं हेतु तथा जिसमें

मजदूरों के परिवारों के बच्चों की अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं समाज की मुख्य धारा से जुड़कर जीवनयापन कर सकें इसके लिए उत्तर प्रदेश मजदूर विकास परिषद के पदाधिकारियों ने संगठन से जुड़े लोगों के हित के लिए शासन-प्रशासन के गुहार लगायी।उत्तर प्रदेश मजदूर विकास परिषद के संस्थापक  शशि प्रजापति ने संगठन से जुड़े कामगार मजदूरों को उनकी आर्थिक, सामाजिक एवं वैचारिक रूप से उन्नति हेतु  संगठित हो, शिक्षित बनें एवं राष्ट्र हित में अपना अपना योगदान दें जैसे मूल मंत्रो को समझाया।कार्यक्रम का संचालन  राजेन्द्र प्रजापति ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल ने किया एवं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक किरन प्रजापति एवं आजाद प्रजापति रहें।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मजदूर विकास परिषद के राजेंद्र प्रजापति, शीतल प्रसाद किरन, आकाश , आज़ाद , सुनील,शशि एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad