रिपोर्ट-विनोद कुमार
नौगढ़ चन्दौली उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर युवाओं द्वारा बेरोजगारी के खिलाफ
9 सितंबर को रात 9 बजकर 9 मिनट पर क्रांति की मशाल जलाने के आह्वान का व्यापक असर पड़ा है।बताया गया कि तहसील क्षेत्र के कई स्थानों पर लोग इस आंदोलन के हिस्सेदार बनें हैं।इस मौके पर यदुकुल परिषद के विधानसभा अध्यक्ष गुरुचरण यादव, नि0वर्तमान छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष अजय प्रताप यादव (विक्की),वरिष्ठ सपा नेता मोनू यादव के साथ- साथ जिलाजीत यादव ,मनीष यादव,उमाकान्त,अशोक कोल,प्रिंस अहमद ,सद्दाम वारसी,सौरभ यादव,सुनील यादव(बनवारी), संजय इत्यादी युवा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment