रिपोर्ट-संतोष शर्मा
बलिया बांसडीह थाना कोतवाली क्षेत्र के मझोसनाथ मंदिर प्रांगण में स्थित पोखरे में वृहस्पतिवार की सुबह 9 बजे के करीब एक 18 वर्षीय युवक के पानी
मे डूबने से मौत हो गयी। दो घण्टे तक गोताखोरों के काफी प्रयास के बाद पोखरे से शव को बाहर निकाला जा सका । जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मझोसखुर्द शिवरामपट्टी निवासी बलामेश्वर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र करन सिंह अपने साथियों के साथ मझोसनाथ पोखरे में नहाने के लिए सुबह गया था। जहां पानी से भरे लबालब अथाह पोखरे में अत्यधिक पानी के चलते वह पानी मे डूब गया । यह खबर वहां स्नान कर रहे बच्चों ने तत्काल घर पर देने के साथ ही उसे पानी से निकालने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे । तब तक लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी दीपचन्द ,एस आई अजय यादव सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुच बच्चे की तलाश शुरू कराया । दो घण्टे के अथक प्रयास के बाद एक गोताखोर ने ट्यूब के सहारे उसे बाहर निकाला । उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
No comments:
Post a Comment