सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना अंतर्गत खड़िया बाजार में एक युवक पर अपनी पत्नी सहित मां की हत्या कर घर से फरार हो जाने का सनसनीखेज आरोप लगा है,जिससे हड़कंप मच गया है।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के
लिए भेज दिया है। इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि परिजन घर के कमरे में खाना लेकर गये तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, दरवाजा खुलवाने के बाद भी नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका बस परिवार के अन्य सदस्यों ने अगल-बगल के लोगों सहित पुलिस को सूचित किया। बताया गया कि जिस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था उसका दूसरा दरवाजा बाहर की तरफ खुलता था जिस पर ताला लगा हुआ था, पुलिस के पहुंचने के बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर खून से लथपथ मां सफीकुल निशा 52 वह बहू रुखसाना 25 का शव देखकर लोग स्तब्ध रह गए। इस घटना में बहन ने भाई शादाब पर संदिग्ध तौर पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस शादाब की तलाश कर रही है। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचकर पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहे है, जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा।
No comments:
Post a Comment