चंदौली सैयदराजा पुलिस ने धरौली पुलिस चौकी क्षेत्र से एक शातिर शराब तस्कर को 30 पैकेट 8 पीएम ट्रेटा पैक अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध स्थानीय
थाने में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जनपद में शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राम जी चौधरी ग्राम बाराडीह थाना अगरेर,सासाराम बिहार बताया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार साहू,कांस्टेबल पंकज यादव तथा कांस्टेबल शिवा सोनकर शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment