चंदौली मुगलसराय पुलिस ने एक टॉप टेन अपराधी सहित एक अन्य अपराधिक को दो अलग-अलग स्थानों से तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक
चंदौली हेमंत कुटियाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं सदर क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में मुगलसराय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डोढ़ाहे चौहान निवासी चंदासी को देशी शराब की दुकान के पास से एक 315 बोर के तमंचे वह एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया। वहीं एक अन्य अभियुक्त बबुरी थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी सुहेल अख्तर खान को पुलिस ने सुभाष पार्क के पास से एक 315 बोर के कट्टे व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार डोढ़ाहे चौहान स्थानीय थाने का टॉप टेन अपराधी है, जो पूर्व में चोरी व लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्र, उप निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, उप निरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल अरविंद भारद्वाज, कांस्टेबल गौरव सिंह,कांस्टेबल शैलेंद्र उपाध्याय व कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार यादव शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment