­
रोहनियां एंव मिर्जामुराद में हुए लूट काण्ड का पर्दाफाश,पांच लूटेरे गिरफ्तार,असलहा सहित नकदी बरामद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 4, 2020

रोहनियां एंव मिर्जामुराद में हुए लूट काण्ड का पर्दाफाश,पांच लूटेरे गिरफ्तार,असलहा सहित नकदी बरामद

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेश पर चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी के नेतृत्व में उस समय महत्वपूर्ण सफलता मिली जब हारर लव ढाबा भदवर से पांच 

शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि 1सितम्बर को  रोहनियां थाना क्षेत्र स्थित अंकित इंटरप्राइजेज के सेल्समैन रवि कुमार प्रजापति को तीन बाइक सवार बदमाशों ने धक्का देकर बैग छीन लिया था। जिसमें  तगादा का 6300 रू0 था। जिसके संबंध में थाने पर मु0अ0स0 343/20 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था।इस घटना के अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाने से दो टीमों का गठन किया गया था जिसमें प्रथम टीम प्रभारी नि0 अपराध इन्द्रभूषण यादव,उ0नि0 सचिन कुमार, का0 अविनाश शर्मा व द्वितीय टीम प्रभारी उ0नि0 गौरव पाण्डेय, उ0नि0 उमेशचन्द्र विश्वकर्मा तथा का0 संजय प्रजापति को रखा गया था।  सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूट का 6300 रू0 मुकदमा वादी का बैग,मिक्स कम्पनी का स्टीकर आदि बरामद किया। दूसरी


वारदात में अभियुक्तों ने  28 अगस्त  को मिर्जामुराद थाना क्षेत्र से कंडक्टर का बैग मय धनराशि लूट लिया था। जिसके संबंध में थाना मिर्जामुराद पर मु0अ0स0 197/20 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था, जिसमें 4100 रू0 बरामद हुए। दोनों बैग जगरदेव बगीचे के पास तालाब के झाड़ में फेंके गये थे उन्हें बरामद किया गया।अभियोगों के मुकदमा वादी ने अपने अपने अभियोगों के बैगों को व अभियुक्तों को पहचाना।दोनों घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटर साइकिल जिसमें एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी है बरामद हुई है। अभियुक्त सतीश कुमार के कब्जे से एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। पकड़े गये अभियुक्तों पर पुलिस विधिक कार्यवाही की है।पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों का नाम प्रदीप मौर्या उर्फ तागा पुत्र जगदीश उर्फ जग्गन मौर्या निवासी ग्राम- गौरा थाना रोहनियां वाराणसी, सतीश कुमार बिंद उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 लालजी निवासी ग्राम गौरा थाना रोहनियां  वाराणसी,आकाश पटेल पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम मातलदेई थाना रोहनियां वाराणसी,गणपति बिंद उर्फ गन्नू पुत्र हरिचरन नि0 ग्रा0- गौरा थाना रोहनियां वाराणसी व अभिषेक पटेल उर्फ पटेल पुत्र सियाराम पटेल नि0 ग्रा0- मिल्कीचक थाना रोहनियां वाराणसी  बताया है।





No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad